राहुल बजाज का बयान राष्ट्रीय हित के खिलाफ बताया-निर्मला  सीतारमण  

 


 



 

राहुल बजाज के बयान को निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय हित के खिलाफ बताया
बजाज ने मुंबई में शनिवार को एक पुरस्कार समारोह में कहा था कि डर का माहौल है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं और लोगों में यह यकीन नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में सराहा जाएगा।


उद्योगपति राहुल बजाज के ष्डर का माहौलष् संबंधी बयान को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। राहुल बजाज के बहाने विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है। सीतारमण ने राहुल बजाज के बयान को राष्ट्रीय हित के खिलाफ बताया। 


टिप्पणियाँ