साढ़े 14 लाख रुपये लेकर सिक्योरिटी गार्ड फुर्र 

 


 



देहरादून/ कारोबारी के साढ़े चौदह लाख रुपये घर पहुंचाने के बजाय सिक्योरिटी गार्ड रकम लेकर फरार हो गया। कारोबारी ने जब गार्ड को फोन किया तो वह उन्हें धमकी देने लगा। मामले में राजपुर पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अंकित रावत निवासी सीमाद्वार वसंत विहार ने बीते दो दिसंबर को धर्मपुर स्थित बैंक से साढ़े चौदह लाख रुपये निकाले। इस दौरान उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड राजीव शर्मा भी बैंक गया हुआ था। रकम निकालने के बाद अंकित गार्ड के साथ पैसेफिक मॉल पहुंचे। यहां सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने रकम गार्ड को देते हुए कहा कि वह इसे घर पहुंचा दे। इसके बाद अंकित अपनी दुकान में चले गए, लेकिन गार्ड काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो अंकित ने गार्ड को फोन किया। फोन बंद आने पर उन्होंने अपने घर पर बात की। 
पता चला कि गार्ड यहां तो आया ही नहीं। अगले दिन उन्होंने किसी तरह उसके घर के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन गार्ड यहां भी यहां आया था। दो.तीन दिन बाद गार्ड का मोबाइल ऑन हुआ तो अंकित ने रकम के बारे में पूछा। गार्ड ने कहा कि वह रकम के बारे में भूल जाएं। दोबारा फोन किया तो उन्हें जान से मार देगा। एसओ अशोक राठौड़ ने बताया कि मामले में गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


टिप्पणियाँ