साल की पकड़ी गई लकड़ी की डीएफओ को रिपोर्ट भेजी




विकासनगर/ लांघा रेंज के अंतर्गत पपड़ियान गांव के एक खेत में पकड़ी गयी साल की लकड़ी के पूरे ढेर को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। वन विभाग ने इस मामले में खेत मालिक व पेड़ काटने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। रेंज अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई के लिए डीएफओ को रिपोर्ट प्रेषित की है। लांघा रेंज के अधिकारियों को मुखबिर ने पपड़ियान गांव में साल के पेड़ों का अवैध कटान कर बड़े पैमाने पर लकड़ी का भंडारण करने की सूचना दी। जिस पर रेंज अधिकारी महावीर सिंह रावत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर लकड़ी को कब्जे में लिया था। इस दौरान वन विभाग को पता चला की नापभूमि में साल के तीन पेड़ों के कटान की खेत मालिक ने वन विभाग से अनुमति मांगी। लेकिन तीन पेड़ों की अनुमति की आड़ में दस अन्य पेड़ों का अवैध कटान किया। जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने तीन वैध व दस अवैध कटान के पेड़ों की सारी लकड़ी को ढुलान कर लांघा रेंज कार्यालय में जब्त कर सील कर दिया है। रेंज अधिकारी महावीर सिंह रावत ने बताया कि सभी तेरह पेड़ों की लकड़ी करीब आठ घन मीटर है। जिसे सील कर दिया गया है। बताया कि जुर्माने की कार्रवाई के लिए डीएफओ को रिपोर्ट भेज दी है।पकड़ी गई साल की लकड़ी की रिपोर्ट डीएफओ को भेजी 


टिप्पणियाँ