सड़क पर खड़े ट्रॉला में लगी आग, केबिन में सो रहा क्लीनर झुलसा, हालत गंभीर

 


 



  
 फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में आज मैनपुरी मार्ग पर खड़े ट्रॉला की केबिन में अचानक आग लगने से सड़क पर अफरातफरी मच गई। केबिन में सो रहा क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गया।  स्थानीय लोगों ने क्लीनर को किसी तरह से केबिन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। 


ट्रॉला संख्या यूपी 83 बीटी.7095 पर चालक नन्ने पुत्र प्रीतम व क्लीनर धोनी ;17  पुत्र गुड्डू निवासी घुरैरा खैरागढ़ आगरा रहते हैं। आज सुबह गिट्टी से भरे ट्रॉला को चालक ने धर्मकांटे पर तौल कराकर मैनपुरी मार्ग पर खड़ा कर दिया। 
चालक और उसका एक साथी सावंत पुत्र पतारिया निवासी खैरागढ़ पास ही दुकान पर चाय पीने चले गए। वो लोग केबिन में क्लीनर धोनी को सोता छोड़ गए थे। जब दोनों चाय पी रहे थे तभी ट्रॉला की केबिन से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। ट्रॉला से आग लगने से शिकोहाबाद.मैनपुरी मार्ग पर दहशत फैल गई। गंभीर रूप से झुलसे हुए क्लीनर को केबिन से निकाल अस्पताल भेज दिया। उधर सीओ अजय सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। गंभीर रूप से झुलसे क्लीनर को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि केबिन में किसी तरह आग लग गई जिससे उसमें सो रहा क्लीनर झुलस गया है।


टिप्पणियाँ