सी.आर.पी.एफ के महानिदेशक भटनागर सेवानिवृत्त, आई.टी.बी.पी. प्रमुख को मिला अतिरिक्त प्रभार
नयी दिल्ली/ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ;सीआरपीएफ के महानिदेशक आरआर भटनागर मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। फिलहालदेश के सबसे बड़े अर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफ का अतिरिक्त प्रभार आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल को सौंपा गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 1984 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी देसवाल नियुक्ति होने और नियुक्त व्यक्ति द्वारा कार्यभार संभाले जाने या अगले आदेश तक जो भी पहले हो सीआरपीएफ का प्रभार संभालेंगे।वर्ष 1983 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी भटनागर ढाई साल से ज्यादा समय तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,सीआरपीएफ की कमान संभालने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वह अप्रैल 2017 में सीआरपीएफ के महानिदेशक,डीजी नियुक्त किए गए थे। उन्होंने गुरुग्राम में सीआरपीएफ के बेस में मंगलवार सुबह रस्मी विदाई परेड का निरीक्षण किया और औपचारिक रूप से यहां लोधी रोड में स्थित मुख्यालय से विदा होंगे।
टिप्पणियाँ