सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा. नियंत्रण रेखा पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात


नयी दिल्ली/ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने  कहा कि नियंत्रण रेखा पर हालात किसी भी समय खराब हो सकते हैं और सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अगस्त में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान जम्मू.कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। रावत ने कहा, नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है। भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार है।


टिप्पणियाँ