श्राइन बोर्ड पर नीति साफ करे सरकार - प्रकाश जोशी
हरिद्वार / कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि सरकार ने सदन में बहुमत के चलते श्राइन बोर्ड बिल को भले पास करा लिया हो लेकिन इस पर अपनी नीति साफ नहीं की है। सरकार के इस फैसले का तीर्थ पुरोहित पुरजोर विरोध कर रहे हैं। आज डामकोठी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रकाश जोशी ने कहा कि तिरुपति और वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की अपनी आवश्यकता है, लेकिन उत्तराखंड के चार धाम और अन्य तीर्थ स्थानों पर यात्री कर्मकांड कराने भी पहुंचते हैं इसलिए यहां श्राइन बोर्ड बनाकर सरकार धार्मिक भावनाओं के साथ खेल कर रही है। इसको लेकर बिल तो सरकार ने पास करा लिया लेकिन अभी तक अपनी नीति को स्पष्ट नहीं किया है। कहा कि सरकार जैसी चीज प्रदेश में नजर नहीं आ रही है। कहा कि सरकार बड़े और लाभ वाले प्रतिष्ठानों को निजीकरण की ओर धकेल रही है। प्रदेश के पहाड़ में रहने वाले लोगों को विकास प्राधिकरण के अंदर लाकर सिर्फ परेशान किया जा रहा है।कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। दसवें स्थान से अब उत्तराखंड चौदहवें स्थान पर आ गया है। उन्होंने माना कि प्रदेश में जो भी सरकारें आयी उनमें राजनीतिक इच्छा की कमी रही। कहा कि 2022 में यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे उन तमाम मुद्दों को सरकार पर दबाव बनाकर पूरा करायेंगे जिन पर राजनीति होती आई है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महासचिव राजपाल बिष्ट, मोहित उनियाल, सहदेव रावत, जयंत रमोला, राजबीर सिंह, अनिल भास्कर उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ