स्कूल के बाथरूम में छात्र ने ब्लेड मारकर किया खुदकुशी का प्रयास

 


 


 



देहरादून / क्लेमेंटटाउन क्षेत्र के एक स्कूल में एक छात्र ने हाथ और गर्दन में ब्लेड मारकर खुदकुशी का प्रयास किया। दर्द के चलते छात्र खुद को ज्यादा लहूलुहान नहीं कर पाया। अफरातफरी के बीच स्कूल प्रशासन ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को अभिभावकाें के सुपुर्द कर दिया है सूचना तो यह भी है कि छात्र जान देने के लिए पिता की लाइसेंसी पिस्टल लेकर भी स्कूल पहुंचा था, लेकिन उसका प्रयास विफल कर दिया गया। स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्र पारिवारिक कारणों से तनाव में है। क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा नौ के छात्र ने सोमवार को खुदकुशी का प्रयास कर स्कूल प्रशासन के हाथ.पांव फुला दिए छात्र घर से अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा किसी शख्स ने पुलिस को यह सूचना दी कि छात्र घर से अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल लेकर स्कूल भी पहुंचा है। स्कूल परिसर में छात्र ने जान देने की बात कहते हुए पिस्टल कनपटी पर तान दी। लेकिन बच्चाें के शोर मचाने पर स्कूल प्रशासन ने पिस्टल छीन लिया। इसके बाद छात्र ने बाथरूम में जाकर आत्महत्या के इरादे से हाथ और गर्दन पर ब्लेड मार लिए। हालांकि घाव ज्यादा बड़े नहीं हैं। स्कूल प्रशासन ने छात्र को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद उसे अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुटी है। इस सूचना पर क्लेमेंटटाउन थाने के दरोगा सुनील कुमार ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य से घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने स्कूल पहुंचकर जांच की थी। लेकिन स्कूल प्रशासन पिस्टल लाने की बात से साफ इंकार कर रहा है। छात्र के ब्लेड मारने की बात को स्कूल प्रशासन ने स्वीकार किया है। पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुटी है। उधर स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्र पारिवारिक कारणों से तनाव में है। काउंसिलिंग कराकर उसे माता.पिता के सुपुर्द कर दिया है। अभिभावकाें को भी छात्र से अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी गई है।


टिप्पणियाँ