टीवी के मशहूर एक्टर कुशल पंजाबी की पंखे से लटकी मिली लाश

 


 





टीवी के मशहूर एक्टर कुशल पंजाबी का बीती रात उनके घर में शव मिला। 37 साल के कुशल पंजाबी टीवी के रियलिटी शो का जाना माना चेहरा थे। उन्होनें फियर फैक्टर 'एक से बढ़कर एक' 'पैसा पड़ेगा भारी' 'जोर का झटका' जैसे कई बड़े सीरीयल किये थे। कुशल पंजाबी की मौत का कारण अभी नहीं पता चला है। सूत्रो के अनुसार अभी बस ये जानकारी मिली है कि उनका शव घर में लटका मिला है और आज दोपहर एक बजे कुशल पंजाबी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चलेगा की मौत किस वजह से हुई है। तब तक कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कुशल की मौत की क्या वजह है क्या कुशल ने आत्महत्या की है या फिर कुशल की मौत किसी साजिश के तहत हुई है। कुशल पंजाबी के निधन की खबर को उनके करीबी दोस्त करणवीर बोहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस दुखद समाचार को शेयर करते हुए उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने कुशल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि .तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौंका दिया है अभी भी मैं इस बात को नहीं मान पा रहा हूं। मुझे पता है तुम जहां भी होंगे खुश होंगे। जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उससे मुझे कई तरह से प्रेरित किया। लेकिन मुझे क्या पता था? कुशल पंजाबी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बतौर मॉडल और डांसर की थी। कुशल टीवी सीरीयल के अलाब कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। कुशल को आखिरी बार सीरियल इश्क में मरजावां में देखा गया था। साल 1995 में डीडी मेट्रो चैनल पर सीरियल 'ए माउथफुल ऑफ स्काई'से उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत की। 


टिप्पणियाँ