उत्तर कोरिया ने किया एक और परीक्षण, सप्ताह के बाद यह दूसरा ‘महत्वपूर्ण टेस्ट’
सियोल/ उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता पर गतिरोध कायम रहने के बीच प्योंगयांग ने अपने सोहे उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से एक अन्य 'महत्वपूर्ण परीक्षण' किया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने आज यह जानकारी दी। यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण की बातचीत रूकी पड़ी है। केसीएनए संवाद समिति ने उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि 13 दिसंबर को रात 10 बजकर 41 मिनट से 22 बजकर 48 मिनट तक सोहे उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से एक और सफल परीक्षण किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि 'अनुसंधान की इन सफलताओं' का उपयोग उत्तर कोरिया की विश्वसनीय सामरिक परमाणु रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने में किया जाएगा। उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह भी इसी उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से एक बेहद महत्वपूर्ण परीक्षण किया था। केसीएनए ने प्रवक्ता के हवाले से कहा था कि उत्तर कोरिया की रणनीतिक स्थित बदलने में ताजा परीक्षण के परिणाम की अहम भूमिका होगी।
टिप्पणियाँ