विधायक जोशी ने उठाया मसूरी में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा 

 


 





देहरादून/ मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नियम 300 के तहत राजकीय संयुक्त चिकित्सालय मसूरी में डाक्टरों की कमी के कारण आम जनता को हो रही असुविधा का प्रश्न उठाया और सरकार से अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की।
        विधायक जोशी ने बताया कि राजकीय संयुक्त चिकित्सालय मसूरी में डाक्टरों की कमी के कारण आम जनता को अत्यधिक असुविधा हो रही है। मसूरी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया गया है किन्तु डाक्टरों की कमी के कारण मसूरी शहर सहित क्यारकुली, भट्टा गांव, सरोना, चलचला,मोटीधार, धनौल्टी, अलमस, कैम्पटी सहित टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपद के कई गांवों के लोगों को इन सुविधाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया कि अस्पताल में वर्तमान में 83 बैड उपलब्ध हैं किन्तु डाक्टरों की कमी के चलते इनका उपयोग पूर्ण रुप से नहीं किया जा रहा है। इण्डिन पब्लिक हेल्थ स्टेडर्स ;आई0पी0एच0एस0 के अनुसार मसूरी के संयुक्त चिकित्सालय में 30 चिकित्सकों की तैनाती होनी चाहिए किन्तु वर्तमान समय में मात्र 14 चिकित्सक ही उपलब्ध हैं। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय मसूरी में चिकित्सों की कमी को पूर्ण करने के लिए सरकार को अतिशीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए।


 


टिप्पणियाँ