विस अध्यक्ष अग्रवाल की वनमंत्री हरक सिंह के साथ बैठक

 


 




ऋषिकेश /  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वन मंत्री हरक सिंह रावत से एक बैठक के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वन क्षेत्र से सटे 8 संपर्क मार्गो का कैंपा योजना के माध्यम से निर्माण किए जाने का आग्रह किया। इस दौरान श्री अग्रवाल ने निर्माण होने वाली सड़कों के संबंध में पत्र के माध्यम से वन मंत्री को अवगत कराया।
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने वन मंत्री को अवगत कराया कि वन क्षेत्र से सटे इन सभी संपर्क मार्गों का पक्का निर्माण अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि उक्त संपर्क मार्गों का पक्का निर्माण न होने के कारण स्थानीय नागरिकों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा की सभी संपर्क मार्गों का निर्माण किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने संपर्क मार्गो के निर्माण करने हेतु पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जंगलात चौकी छिद्दरवाल से सोवन सिंह रावत के घर 2000 मीटर,ग्रामसभा छिद्दरवाल में मुख्य मार्ग से बेताल सिंह असवाल के घर 1500 मीटर, ग्राम सभा छिद्दरवाल में मुख्य राजमार्ग से ओणेश्वर मंदिर होते हुए विक्रम शाही के घर 500 मीटर, ग्रामसभा छिद्दरवाल में मुख्य राजमार्ग में श्री राजपाल रावत जी के दुकान से आगे 300 मीटर, ग्रामसभा भट्टोंवाला में गोविंद सिंह के घर से श्री इंदर लाल के घर 500 मीटर, सत्यनारायण मंदिर से आनंद माई स्कूल गौहरीमाफी टिहरी फ़ार्म 1000 मीटर, गुमानीवाला के वार्ड संख्या 15 में श्रीमती किशन देवी से अंबे खत्री जी के घर तक 500 मीटर एवं जंगलात छिद्दरवाला में बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भी विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वन क्षेत्र से लगे सभी संपर्क मार्गों को बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।


 


टिप्पणियाँ