आज भी बारिश-बर्फबारी के आसार,गिर सकता है पारा
देहरादून/मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। इससे निचले इलाकों में बारिश के आसार है। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। देहरादून में सुबह से बादल और धूप के बीच लुका.-छिपी चलती रही। हरिद्वार में सुबह से मौसम साफ है, लेकिन धूप नहीं निकलने से ठंड का प्रभाव जारी है। पंतनगर में घने बादल छाए हैं। यहां रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। पिथौरागढ़ में बादल हैं। यहां बारिश के आसार हैं। रुद्रपुर में बारिश के बाद धूप खिली है। लोहाघाट में हल्की बूंदाबांदी हुई। काशीपुर में हल्की बूंदाबांदी के बाद धूप खिली है। नैनीताल में बादल छाए हैं। यहां सोमवार रात हल्की बारिश हुई थी। चंपावत में भी बूंदाबांदी हुई। रामनगर और जसपुर में बादल छाए हैं। कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। चमोली जिले में अभी भी 40 से अधिक गांव बर्फ से ढके हैं, जबकि दर्जनों गांवों में अभी भी हल्की बर्फ जमी है। वहीं जिले के तीन गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। बीते सप्ताह जिले में हुई बर्फबारी में जिले के कई गांव बर्फ से ढक गए थे। धूप खिली तो इन कई गांवों की बर्फ पिघल गई लेकिन ग्रामीणों की समस्याएं जस की तस बनी हैं। स्थिति यह है कि ठंड से कई गांवों में पाइप लाइनों में पानी जम गया है। लोगों के खेत खलियान सब बर्फ से ढके हैं। जंगल में भी पेड़ों पर बर्फ जमी है। ऐसे में लोगों को चारा पत्ती लाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उधर जोशीमठ ब्लॉक के डुमक-कलगोट और बैनाकुली व दशोली ब्लॉक के ईराणी और धारकुमाला में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। इन गांवों की बिजली बहाली के लिए ऊर्जा निगम के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं लेकिन बर्फबारी के बीच काम करने में कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
टिप्पणियाँ