अब मलिन बस्तियों के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने की कवायद शुरू,चलेगा अभियान
देहरादून/ जिले के समस्त ब्लॉकों में झुग्गी झोंपड़ी और मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलवाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से व्यापक अभियान चलाया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रक्रिया पूरी करने के लिए पंद्रह दिन का समय दिया है।अधिकारी ने बताया कि जागरूकता के अभाव में कई बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने देहरादून जिले के सभी ब्लॉकों में सोलह जनवरी से 31 जनवरी तक ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि एक से पंद्रह जनवरी तक है उन्हें पंद्रह जनवरी व शेष स्कूलों में 14 फरवरी तक मलिन बस्तियों के नाम और चिन्हित बच्चों की संख्या के साथ विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।
टिप्पणियाँ