बार एसोसिएशन के चुनाव फरवरी के अंतिम सप्ताह में,आचार संहिता लागू 

 



देहरादून/ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावों के लिए बुधवार से आचार संहिता लागू हो गई। अध्यक्ष, सचिव समेत कुल 11 पदों के लिए फरवरी अंत में चुनाव होंगे। आचार संहिता लागू होने के चलते कोई भी उम्मीदवार किसी अधिवक्ता को प्रलोभन आदि नहीं दे सकता है। इसके साथ ही कई अन्य गतिविधियां भी प्रतिबंधित रहेंगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि आचार संहिता समिति का अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन भट्ट को बनाया गया गया है। इस बार बार एसोसिएशन के चुनावों में 3200 से अधिक अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।चुनाव आचार संहिता के बीच पोस्टर बैनर आदि लगाने पर प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में किसी प्रकार के प्रलोभन, प्रचार प्रसार के भद्दे तरीके या अन्य किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो समिति उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।


टिप्पणियाँ