भजन गायक अजय पाठक समेत पूरे परिवार का मर्डर,चार लाशें बरामद

 


 



    


मुजफ्फरनगर/ उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक भजन गायक, उनकी पत्नी और बेटी मंगलवार शाम अपने घर में मृत मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि अजय पाठक, 42साल उनकी पत्नी नेहा पाठक 36 और बेटी वसुधरा 12 की पंजाबी कॉलोनी में उनके घर में अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। अजय का 10 वर्षीय बेटा लापता था जिसकी लाश को  बरामद कर लिया गया है। एक आरोपी को ह‍िरासत में भी ल‍िया गया है


टिप्पणियाँ