देश में एनआरयू की जरूरत,सी.ए.ए. और एन.आर.सी. की नहीं -अल्लावरू
नई दिल्ली/ कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर’ एन.आर.यू. बनाने की मांग करते हुए गुरुवार को एक अभियान की शुरुआत की। इसके तहत संगठन ने मिस्ड कॉल के लिए एक नंबर भी जारी किया है। युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि देश में एन.आर.यू. की जरूरत है सी.ए.ए. और एन.आर.सी. की नहीं।अल्लावरू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि बेरोजगारी और युवाओं की आत्महत्या से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार अनुच्छेद 370 नागरिकता संशोधन अधिनियम,सी.ए.ए. और राष्ट्रीय नागरिक,रजिस्टर,एन.आर.सी. जैसे मुद्दे उठा रही है। देश में बेरोजगारी 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है और मंदी का माहौल है। रोजाना 36 युवा आत्महत्या कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी विदेशों में जाकर सब ठीक.ठाक बताते हैं जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है। अल्लावरू ने दावा किया कि देश की यह मंदी वैश्विक कारणों से नहीं आई है। यह मेड इन इंडिया मंदी है, मोदी सरकार द्वारा पैदा की गई मंदी है। श्रीनिवास ने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन उसके पास कोई आंकड़ा नहीं है। नौकरी की बात करने पर प्रधानमंत्री पकौड़ा तलने की सलाह देते हैं। हमारी मांग है कि एन.आर.यू. बनाया जाए क्योंकि देश को बेरोजगारी रजिस्टर की जरूरत है एन.आर.सी. की नहीं। सरकार को यह बताना चाहिए कि उसने छह वर्षों में कितने युवाओं को नौकरी दी और आगे कैसे बेरोजगारी दूर करेगी।युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरीश रंजन पांडे ने बताया कि मिस्ड कॉल के जरिए बेरोजगार युवा एन.आर.यू. की मांग के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर सकते हैं। कुछ सप्ताह के बाद हम मिस्ड कॉल के जरिए प्राप्त आंकड़ा केंद्र सरकार को सौंपेंगे।
टिप्पणियाँ