दिल्लीवासियों ने  पुराने साल को दी विदाई, किया नए साल का शानदार ढंग से स्वागत


 


नयी दिल्ली/ दिल्ली में जो स्थान सी.ए.ए. का विरोधस्थल हुआ करते थे वे आज नए साल के जश्न स्थल बन गए। इसके साथ ही दिल्लीवासियों ने रेस्तराओं, पबों, मॉल और अन्य स्थानों पर जोरदार ढंग से नए साल का स्वागत किया और पुराने साल को विदाई दी। इस अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा के चाक.चौबंद इंतजाम किए। नए साल के मौके पर भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक स्टेशन पर प्रवेश और निकास को बंद कर दिया था। दिल्ली यातायात पुलिस ने कनॉट प्लेस और उसके आसपास के क्षेत्रों में रात आठ बजे के बाद विशेष पाबंदी लगायी थी। कनॉट प्लेस के भीतरी, मध्य और बाहरी सर्किल में वाहनों को जाने की इजाजत नहीं थी। कनॉट प्लेस में कुछ लोग अपने हाथों में वुवुजुला ;सुरीली आवाज निकालने वाला एक प्रकार का यंत्र लेकर घूम रहे थे और मस्ती कर रहे थे। खाने पीने की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने आज के धंधे पर खुशी प्रकट की। 


टिप्पणियाँ