एनपीआर पर बैठक- केरल समेत सभी राज्य शामिल, ममता ने किया बहिष्कार
नई दिल्ली/ गृह मंत्रालय ने जनगणना 2021 और एनपीआर तैयार करने के तौर.तरीके निर्धारित करने के लिए दिल्ली में बुलाई गई बैठक जारी है। केरल समेत सभी राज्य इस बैठक में शामिल है, केवल पश्चिम बंगाल की तरफ से कोई बैठक में शामिल नहीं हुआ है। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय कर रहे हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, मुख्य सचिव व जनगणना निदेशक भी बैठक में मौजूद है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में जनगणना व एन.पी.आर. के तहत शुरू होने वाले मकान सूचीकरण के चरण पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। यह चरण एक अप्रैल से 30 सितंबर 2020 तक चलेगा।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की ओर से एन.पी.आर. आज बुलाई गई बैठक में भागीदारी से पहले ही इनकार कर दिया था। साथ ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ को चुनौती दी कि केंद्र की लाइन पर नहीं चलने पर प्रदेश सरकार बर्खास्त करके दिखाएं। राज्य सरकार एन.पी.आर. प्रक्रिया को प्रदेश में पिछले महीने ही रोक चुकी है। उन्होंने फिर दोहराया कि वे पश्चिम बंगाल में सी.ए.ए. एन.पी.आर. और एन.आर.सी. लागू नहीं होने देंगी।इस पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ममता बनर्जी पर अपने वक्तव्य से हमला करते हुए कहा कि उन्हें अपना सांविधानिक कर्तव्य समझना चाहिए। वे एक प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं पूरे देश की नहीं।
टिप्पणियाँ