गजब- एक व्यक्ति को एक साल में बेच दिए 158 कारतूस
हल्द्वानी/ एक गन हाउस ने एक साल के अन्दर ही 150 से अधिक कारतूस एक ही लाइसेंस धारक को बेच दिए। साथ ही बंदूक खरीद.बिक्री में अनियमितता का मामला प्रशासन के संज्ञान में आने से हड़कंप मच गया। एसडीएम ने मामले में कार्रवाई करते हुए गन हाउस मालिक को नोटिस जारी कर जवाब.तलब किया है। एसडीएम विवेक राय को किसी ने जानकारी दी कि एक गन हाउस संचालक ने 150 से अधिक कारतूस एक ही लाइसेंस धारक को एक वर्ष के भीतर बेच दिए। साथ ही खरीदी गई बंदूक को बेचा और बेची बंदूक को खरीदा हुआ दर्शाकर लाइसेंस रिकॉर्ड में भी दर्ज कर दिया। एस.डी.एम. राय ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और बेची गई कारतूस का हिसाब देने को गन हाउस से कहा है। साथ ही लाइसेंस धारक से भी पूछा है कि एक वर्ष में इतने कारतूस क्यों खरीदे और इसका प्रयोग कहां किया।
बंदूक खरीद और बिक्री में हुई गड़बड़ी के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब.तलब किया है। उपजिलाधिकारी राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर गन हाउस का लाइसेंस निरस्त करने के अलावा अन्य कार्रवाई की जा सकती है। लाइसेंस धारक ने भी अगर सही जवाब नहीं दिया तो उसका लाइसेंस भी निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी।
टिप्पणियाँ