हर विश्वविद्यालय विकसित करे एक स्मार्ट विलेज- राज्यपाल
देहरादून/ प्रदेश का प्रत्येक विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों में एक गांव को बतौर स्मार्ट विलेज विकसित करेगा। ये निर्देश बृहस्पतिवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं शासन के उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित त्रैमासिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट विलेज में पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा आजीविका एवं स्वरोजगार के अवसर बेहतर उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाए। राज्यपाल ने कहा कि वह इन स्मार्ट गांवों के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय को लैब टू लैंड ट्रांसफर की नीति पर गंभीरता से कार्य करने को कहा। विवि की प्रयोगशालाओं में विकसित होने वाली नई तकनीक व शोध का गांवों में स्थानांतरण किया जाना है। राज्यपाल ने कहा कि सभी विवि टीचिंग एवं नान टीचिंग के रिक्त पदों तथा बैकलॉग के सभी पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करें। राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को संबद्धता संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारित करने को कहा।
टिप्पणियाँ