हत्या करने वाले को दी जाए फांसी,स्वजनों को मिले सहायता 



देहरादून/  गणेशपुर में युवती की हत्या का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को गांधी पार्क में बैठक कर इस घटना पर रोष जताया। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से युवती की हत्या करने वाले को फांसी देने और पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि हैदराबाद में बीते दिनों हुई घटना की तरह राजधानी में भी युवती की हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया। इस घटना से लोग अपनी बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसी जघन्य घटनाओं पर अंकुश लगाने और इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए दोषी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।लोगों ने इस हत्याकांड की बारीकी से जांच करके घटना में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर दीपा पासवान न्याय संघर्ष समिति, बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी से अनिल शर्मा, विकास वर्मा, संजीव बालियान, मनीष शर्मा, श्याम शर्मा, राजीव राजपूत, अजय कोटनाला, गोविंद वाधवा, लोकपाल प्रभात वर्मा, आशीष बलूनी, कुलदीप स्वेडिया, रीना गोयल, राजेश्ववर सिंह आदि मौजूद रहे। शुक्रवार को नगर निगम बोर्ड बैठक में दीपा हत्याकांड के आरोपित को फांसी देने की मांग की गई। पार्षदों ने राज्यपाल के जरिये राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मामले में जल्द निर्णय लेने की मांग की। इसके साथ ही मामले की जांच सीबीसीआइडी से कराने की मांग भी की गई। 


टिप्पणियाँ