इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से कहा दोषियों को मांफ कर दो
नई दिल्ली/ फांसी की तारीख टलने के तुरंत बाद इंदिरा जयसिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा,जबकि मैं आशा देवी के दर्द से पूरी तरह वाकिफ हूं। मैं आग्रह करती हूं कि वे सोनिया गांधी के उदाहरण को फॉलो करें, जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहती। हम आपके साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के इस बयान पर निर्भया की मां आशा देवी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इंदिरा जयसिंह हैं कौन जो मुझे दोषियों को मांफ कर देना चाहिए ये सुझाव दे रही हैं। पूरा देश चाहता हैं कि निर्भया के आरोपियों को फांसी पर जल्द से जल्द लटकाया जाए। इंदिरा जयसिंह जैसे लोगों के कारण ही बलात्कार पीड़ितों का न्याय नहीं मिल पाता। आपको बता दें कि 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बम ब्लास्ट में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में नलिनी को बतौर आरोपी गिरफ्तार किया गया था। उसे राजीव गांधी की हत्या का दोषी माना गया था।
टिप्पणियाँ