इंटरनेट पर एस.सी. के फैसले से घाटी के लोग खुश 

 


 



    
श्रीनगर/  कश्मीर में इंटरनेट पर लगी रोक को लेकर शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय की उस टिप्पणी से घाटी के लोगों को राहत मिली है कि इंटरनेट तक पहुंच लोगों का एक मौलिक अधिकार है। घाटी के कई लोगों ने इसे खुशखबरी बताते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही इंटरनेट सेवाएं बहाल हो जाएंगी। पांच महीने पहले पांच अगस्त को जब जम्मू.कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया गया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों. जम्मू.कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किया गया तब से वहां इंटरनेट सेवाओं पर रोक है।


टिप्पणियाँ