जामिया फायरिंग पर बोले येचुरी,गृह युद्ध के हालात की तरफ बढ़ रहा है समाज

 


 




 
नयी दिल्ली/मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी,माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में संशोधित नागरिकता कानून,सी.ए.ए. के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक युवक द्वारा गोली चलाए जाने की घटना की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि समाज गृह युद्ध जैसे हालात की तरफ बढ़ रहा है और इसके लिए सिर्फ भाजपा सरकार जिम्मेदार है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद येचुरी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, समाज गृहयुद्ध जैसे हालात की तरफ बढ़ रहा है और इसके लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार है।उन्होंने जामिया इलाके में एक युवक के गोली चलाने और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का हवाला देते हुए यह टिप्पणी की। येचुरी ने आरोप लगाया ,सरकार ने प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत का कोई संकेत नहीं दिया। इसके उलट वह हिंसा का सहारा ले रही है। गौरतलब है कि संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान सी.ए.ए. का विरोध करते हुए कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों के सदस्य बांह पर काली पट्टी बांधकर पीछे की सीटों पर बैठे।


 


टिप्पणियाँ