जिम से लौट रही युवती को ई रिक्शा में खींचने की कोशिश, चालक गिरफ्तार
देहरादून/टर्नर रोड पर एक ई.रिक्शा चालक ने जिम से लौट रही युवती को रिक्शे में खींचने की कोशिश की। युवती ने शोर मचाया तो आरोपित भाग निकला। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र की है। पीड़ित युवती ने बताया कि वह पैदल क्लेमेनटाउन स्थित जिम जा रही थी। इसी दौरान टर्नर रोड पर पीछे से आए एक ई.रिक्शा चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। तब युवती के विरोध करने पर वह भाग निकला। इस घटना के करीब एक घंटे बाद युवती जिम से वापस लौट रही थी। आरोपित ई.रिक्शा चालक फिर उसका पीछा करने लगा। युवती घबरा गई और तेजी से चलने लगी। इसी बीच आरोपित ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इस बार युवती ने विरोध किया तो आरोपित ने उसे ई.रिक्शा में खींचने की कोशिश की। युवती ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोग एकत्र होने लगे तो आरोपित भाग निकला। इसी बीच युवती ने ई.रिक्शा का नंबर नोट कर लिया। इसके बाद युवती ने क्लेमेनटाउन थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके ई.रिक्शा के नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान सुमित निवासी ओगल भट्टा, क्लेमेनटाउन के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ