कार खाई में गिरी,एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर घायल

 




देहरादून/ टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है। कार एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों में से एक की मौत दून अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।मृतक की पहचान दीपक पुत्र रामसिंह निवासी आई.डी.एच. बिल्डिंग के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल कार सवार प्रदीप राय निवासी स्प्रिंगव्यू मसूरी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणपुरी के पास कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार में बुरी तरह फंसे घायलों को बमुश्किल निकाला।लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल विद्या भूषण नेगी बताया कि हादसा मंगलवार को देर शाम हुआ। हादसे के बाद दोनों घायल कार में बुरी तरह फंस गए थे। दरवाजे काटकर दोनों को कार से बाहर निकाला गया।


टिप्पणियाँ