नए साल में पहली बार मसूरी में गिरी बर्फ 

 



मसूरी/पर्यटन नगरी मसूरी में सुबह 10.30 बजे से बर्फ की  फाहे गिरनी शुरूहो गई है वही तापमान में आई भारी गिरावट के चलते ठंड बढ़  भी बढ़ गई है  । मुख्य बाजार की छतों पर बर्फ जमने शुरू हो गई है, वहीं मसूरी में बर्फ गिरने से पर्यटक   काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं । इस मौके पर अंबाला से आए पर्यटक  ने बताया कि मसूरी में हल्की बर्फ  गिरनी शुरू हो गई है  जिसका वह काफी एंजॉय कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने बर्फ को कभी भी गिरते हुए नहीं देखा और मसूरी आकर उनका यह सपना पूरा हो गया  जिससे वह और उनका परिवार काफी उत्साहित हैं । उन्होंने बताया कि यहां पर  कंप कपाती ठंड पड़ गई है लेकिन  बर्फ को लेकर इतने उत्साहित हैं कि उन्हें ठंड का भी एहसास नहीं हो रहा है  । उन्होंने आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे यहां आकर  बर्फ  का इंजॉय करें।  यहां का मौसम काफी सुहाना बना हुआ है। उधर पर्यटन नगरी धनोल्टी में भी बर्फबारी शुरू हो गई है । बड़ी संख्या में धनोल्टी  पहुंचे पर्यटक बर्फ   का जमकर आनंद ले रहे हैं  । इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय व्यापारी ने बताया कि धनोल्टी में सुबह  10.00 बजे से  बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी और मुख्य बाजार में पर्यटकों की काफी भीड़  जुट गई है  व पर्यटक  बर्फबारी का  जमकर  आनंद ले रहे हैं ।


टिप्पणियाँ