ननकाना साहिब में हुए हमले को गंभीरता पूर्वक ले भारत सरकार- प्रवीण तोगड़िया

 



हरिद्वार/अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि एनआरसी और सीएए कानून बनाना तो ठीक है, लेकिन केंद्र सरकार को बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रह रहे हिंदुओं से पहले हिंदुस्तान में ही शरणार्थी होकर रह गए हिंदुओं की चिंता करनी चाहिए।उन्होंने सवाल किया कि आखिर कश्मीर से निष्कासित किए गए हिंदू अपने घर कब लौटेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार की कई नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि एक साल पहले तक 73 प्रतिशत भारत में राज कर रही भारतीय जनता पार्टी अब केवल 37 प्रतिशत तक सिमट गई है। इससे स्पष्ट है कि जनता भाजपा सरकार की नीतियों से खुश नहीं है।आज हरिद्वार पहुंचे प्रवीण तोगड़िया पत्रकार वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में नागरिकता संशोधन कानून बनना चाहिए। सरकार के इस कदम का हम स्वागत करते हैं लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से पहले सरकार को कश्मीर के हिंदुओं के बारे में चर्चा करनी चाहिए कि वह अपने घर कब लौटेंगे।


टिप्पणियाँ