नरेश व तनुजा को हिमालय और हिंदुस्तान रत्न से नवाजा
देहरादून/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पी.एम नरेंद्र मोदी में मुरली मनोहर जोशी का किरदार निभाने वाले दून के नरेश वोहरा व अभिनेत्री तनुजा रौतेला को हिमालय और हिंदुस्तान रत्न अवार्ड से नवाजा गया। ऋषिकेश में बीते शुक्रवार को हुए सम्मान समारोह में दोनों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।नरेश वोहरा ने इससे पहले फिल्म फ्रेंड रिक्वेस्ट का निर्देशन किया था। जिसमें उनके साथ ही तनुजा ने भी मुख्य किरदार निभाया था। जबकि दोनों एक बार फिर फिल्म बूंदी रायता में भी नजर आएंगे। फिल्म बूंदी रायता का कुछ भाग उत्तराखंड की वादियों में फिल्माया जाएगा।
टिप्पणियाँ