नये साल पर गरीब की रसोई पर हमला, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 19 रुपये महंगा,विमान ईंधन का दाम भी बढ़ा
नयीदिल्ली/ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी के चलते विमान ईंधन,एटीएफ के दाम में आज 2.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई। बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर भी 19 रुपये महंगा हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,637.25 रुपये किलोलीटर यानी 2.6 प्रतिशत बढ़कर 64,323.76 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी की वजह से दरों में लगातार दूसरे महीने वृद्धि की गई है। इससे पहले एक दिसंबर को एटीएफ के दामों में मामूली 13.88 रुपये किलोलीटर की वृद्धि की गई थी।
टिप्पणियाँ