पाकिस्तान,सिंध में एक और मंदिर में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, हिंदू समुदाय का उत्पीड़न जारी

 



इस्लामाबाद/पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न लगातार जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार सिंध प्रांत के एक मंदिर पर भीड़ ने हमला कर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया। भीड़ ने वहां मौजूद लोगों से मारपीट भी की। बता दें कि सितंबर महीने में सिंध में ही एक और हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की थी। इतना ही नहीं,कुछ दिनों पहले सिखों के सबसे पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला किया था। पाकिस्तान की वरिष्ठ पत्रकार नायला इनायत ने इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि सिंध में अब एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। थारपरकर के चाचरो में भीड़ ने माता रानी भातियानी मंदिर में पवित्र मूर्ति और ग्रंथों को नुकसान पहुंचाया।


टिप्पणियाँ