पांच दिवसीय गंगा यात्रा का सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर से किया शुभारंभ,सभास्थल के लिए रवाना

 


 



लखनऊ/पांच दिवसीय गंगा यात्रा के लिए आज सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पहले संत.महंतों ने गंगा पूजन और आरती की सभी तैयारी पूरी कर लीं थीं। मुख्यमंत्री यहां गंगा घाट पर लगभग 25 मिनट पूजा करने के बाद सभास्थल के लिए रवाना हो गए। हरिद्वार,शुक्रताल और बिजनौर के 101 पंडित व तीन गुरुकुल की विदुषी गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। भव्य आरती के बाद यात्रा मुजफ्फरनगर में गंगा बैराज पहुंचेगी, जहां रामराज में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गंगा यात्रा को हस्तिनापुर के लिए रवाना हो जाएगी। आज बिजनौर और बलिया से शुरू हो रही पांच दिवसीय गंगा यात्रा का भव्य समापन 31 जनवरी को कानपुर में गंगा के किनारे होगा। यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के 56 और केंद्र सरकार के 8 मंत्री शामिल होंगे। ये यात्राएं प्रदेश के 87 विधानसभा क्षेत्रों 26 लोकसभा क्षेत्रों व 27 जिलों से गुजरेगी।


टिप्पणियाँ