फर्जी खनन रवन्ने बनाने वाले गैंग पर कसेगा शिकंजा
देहरादून/जिले में अवैध खनन रवन्ने बनाकर उनसे खनन सामग्री ढोए जोन का मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी संख्त हो गए। डीएम ने अवैध खनन पर नियंत्रण को लेकर बैठक ली। इस दौरान अवैध खनन रवन्ना बनाने वाले गैंग को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। डीएम ने कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में अवैध खनन पर रोक के लिए संबंधित विभागों की बैठक ली। इसके लिए की गई गठित समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विकासनगर रूट पर अवैध खनन के वाहनों पर निगरानी के लिए धर्मावाला और नया गांव में चेकपोस्ट बनाने को कहा। अवैध खनन की रोकथाम को जिलाधिकारी ने शिमला बाईपास पर दुर्घटना के बाद एक समिति गठित की थी।
इस समिति को यहां लगातार निरीक्षण करने और निगरानी करने के निर्देश दिए गए थे। शिमला बाईपास पर कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। इस समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कई दिशा निर्देश दिए। कहा कि यदि कोई वीडियो फुटेज हो तो उसका अवलोकन कर लिया जाए ताकि यह पता लग सके कि कौन कौन वाहन प्रतिबंधित समय में बाईपास पर प्रवेश कर रहे हैं। यदि प्रतिबंधित समय का उल्लंघन होता है तो इसके लिए वहां तैनात सिपाही की ड्यूटी लगाकर उसकी जिम्मेदारी तय की जाए। खनन वाहनों पर जल्द जीपीएस सिस्टम लगवाने की भी हिदायत दी। बैठक में एडीएम प्रशासन रामजी शरण शर्मा, एसडीएम विकासनगर कौस्तुभ मिश्र, सीओ सदर अनुज कुमार, एआरटीओ द्वारिका प्रसाद, जिला खनन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार शामिल रहे।
टिप्पणियाँ