पोक पर सेना अध्यक्ष नरवाने का बड़ा बयान, संसद आदेश देगी तो कार्रवाई करेंगे

 



नयी दिल्ली/  थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने शनिवार को पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि संसद ने कई साल पहले ही यह संकल्प लिया था कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है। अगर संसद चाहेगी तो यह हिस्सा दोबारा भारत में होगा। सेना अध्यक्ष ने कहा कि यदि हमें उस क्षेत्र,पीओके के बारे में कोई आदेश मिलेगा तो हम उचित कार्रवाई करेंगे। इसी के साथ सेना अध्यक्ष ने सीडीएस का पद सृजित करने को तीनों सैन्य बलों के एकीकरण की दिशा में ष्बहुत बड़ा कदम बताया और कहा कि सेना इसकी सफलता सुनिश्चित करेगी। सेनाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि संविधान के प्रति निष्ठा हर वक्त हमारा मार्गदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की भावना हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। 


टिप्पणियाँ