प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में हरिद्वार के बीस गांवों का चयन
हरिद्वार/ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से जनपद के बीस अनुसूचित बाहुल्य गांवों का कायाकल्प होगा। सर्वाधिक नारसन ब्लॉक के आठ गांव को चयनित किया गया है। सभी गांवों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। भारत सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का जीपीडीपी के तहत सर्वे किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रणजीत सिंह बड़थ्वाल ने बताया कि जिला और ग्राम पंचायत स्तर पर समिति भी बन चुकी है। उन्होंने फरवरी माह के अंत तक सर्वे का कार्य पूरा करने का दावा किया है। सर्वे पूरा होने के बाद कार्ययोजना बनाई जाएगी, कार्ययोजना शासन और शासन से केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। केंद्र से बजट जारी होते ही प्रथम चरण में दस गांव में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि पचास फीसदी बहुत वाले गांवों को ही चयनित किया गया है। जनपद के ऐसे बीस गांव का सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की यह तीन वर्षीय योजना है। इसमें बिजली, पानी, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, शौचालय, सामाजिक सुरक्षा आदि आधारभूत सुविधाएं शामिल की गई है। अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग विद्युत, पेयजल, जल निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं समिति में शामिल सभी सदस्यों एंव विभागों के अधिकारियों को जनवरी माह के अंत तक जिला मुख्यालय में एक एजेंसी द्वारा सभी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रथम चरण में इन दस गांवों का होगा कायाकल्पब्लॉक बहादराबाद के आनेकी हेतमपुर, पूरनपुर साल्हापुर, ब्लॉक नारसन के भगतोवाली, कुरडी, बूडपुर जट, लाठरदेवा हूण, नारसनखुर्द, ब्लॉक लक्सर बुक्कनपुर, मेहतौली, ब्लॉक रुड़की में ताशीपुरद्वितीय चरण में इन दस गांवों का होगा कायाकल्पब्लॉक बहादराबाद के पीतपुर, अलावलपुर, ब्लॉक भगवानपुर के मोलना व हबीबपुर निवादा, ब्लॉक नारसन के मुंडेट व ठसका एंव वह लखनौता, ब्लॉक रुड़की में बरमपुर, बेल्डी साल्हापुर, ब्लॉक खानपुर में सिकंदरपुर को चिह्नित किया गया है।
टिप्पणियाँ