राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया यूपी दिवस का उद्घाटन,प्रदेश को दी कई सौगातें

 




लखनऊ/ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय समारोह यूपी दिवस का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉण् दिनेश शर्मा सहित कई मंत्री मौजूद रहे।उद्घाटन के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह स्थल अवध शिल्प ग्राम का भ्रमण किया। बता दें कि समारोह में अगले तीन दिनों तक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर अटल आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की जाएगी। समारोह में खिलाड़ियों के साथ उद्यमिता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले छोटे.छोटे उद्यमियों को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि  स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक किया जाएगा। समारोह में अटल आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास किया जाएगा। इन विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चों के साथ निराश्रित बालकों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा शिल्प ग्राम में ही गणतंत्र दिवस को लेकर यूपी के इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। राम की विश्व यात्रा, कृष्ण और महाभारत पर आधारित लघु चित्रकला का प्रदर्शन भी किया जाएगा। 


टिप्पणियाँ