संजय राउत ने ‘इंदिरा गांधी के डॉन’ से मिलने वाला बयान लिया वापस अब भाजपा ने साधा निशाना

 



मुंबई/ शिवसेना के प्रवक्‍ता और राज्‍यसभा सांसद संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंडरवर्ल्‍ड डॉन हाजी मस्‍तान और करीम लाला से मिलने वाला बयान वापस ले लिया है। संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मेरे मित्रों को बुरा मानने की जरूरत नहीं है। अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी की छवि धूमिल हुई या किसी को दुख पहुंचाए तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं। इससे पहले भाजपा भी अब इस विवाद में कूद पड़ी। महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूछा कि इंदिरा गांधी करीम लाला से क्यों मिलती थी, क्या अंडरवर्ल्ड के सहारे जीतती थी कांग्रेस।  कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं को इस बात का जवाब लोगों को देना चाहिए। ये वे अपराधी थे जिन्‍होंने मुंबई में कई हमलों को अंजाम दिया। इसलिए मुझे लगता है कि इससे ज्‍यादा बदनाम करने वाली बात कोई नहीं हो सकती है। कांग्रेस को जल्‍द से जल्‍द स्‍पष्‍ट करना चाहिए।इससे पहले बयान पर विवाद सफाई देते हुए संजय राउत ने कहा,देखिए, मैंने इंदिरा गांधी, पंडित नेहरू, राजीव गांधी और गांधी परिवार के प्रति जो सम्मान दिखाया है वो विपक्ष में होने के बावजूद किसी ने नहीं किया है। जब भी लोगों ने इंदिरा गांधी पर निशाना साधा है मैं उनके लिए खड़ा हुआ हूं। वहीं, जहां तक करीम लाला की बात है तो उनसे मिलने के लिए अलग.अलग पार्टियों के कई राजनीतिक लोग आते थे। वह पठान समुदाय के नेता थे वह अफगानिस्तान से आए थे। इसलिए लोग पठान समुदाय की समस्याओं के बारे में उनसे मिलते थे। इसमें कोई परेशानी नहीं।


टिप्पणियाँ