सी.ए.ए के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करेगी राजस्थान सरकार
जयपुर/ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को यहां कहा कि संशोधित नागरिकता कानून,सीएए के विरोध में राजस्थान सरकार शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में एक प्रस्ताव पारित करेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 28 जनवरी कोप्रस्तावित रैली की तैयारियों के संबंध में समीक्षा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने केन्द्र सरकार से सीएए पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर कहीं विरोध होता है और किसी मुद्दे पर लोगों की असहमति है तो इसका संज्ञान लिया जाना चाहिए। अलग.अलग विधानसभाओं ने चाहे वो पंजाब की हो केरल की हो जो प्रस्ताव पारित किया है उसका संज्ञान केंद्र को लेना चाहिए।
टिप्पणियाँ