सी.ए.ए-शांतिपूर्ण रैली निकालकर नागरिकता संशोधन कानून का किया विरोध

 



दिेहरादून/प्रदेश के विभिन्न वर्गो के बुद्धिजीवी, वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारी और राजनीतिक-सामाजिक प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण रैली निकालकर सीएए, एनआरसी का विरोध किया। इससे पहले उन्होंने महात्मा गाधी को श्रद्धांजलि देते हुए संविधान संरक्षण का संकल्प लिया।गांधी पार्क में विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित हुए। यहां उन्होंने महात्मा गाधी, डॉ0 भीमराव आबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संविधान के उद्देशिका पर संकल्प लिया गया कि हम संविधान के इतर किसी भी ताकत को नहीं मानते, हमारा मानना है कि धर्म आधारित नागरिकता का कानून देश हित में नहीं है।सेवानिवृत्त आइएएस चंद्र सिंह, एसएस पागती और शिक्षाविद प्रोफेसर एसके कुलश्रेष्ठ ने शपथ दिलाई कि संविधान ही देश वासियों के लिए सर्वोपरि है। इस संबंध में राज्यपाल के नाम एक संयुक्त पत्र भी प्रेषित किया गया। पत्र में लिखा गया है कि सीएए और एनआरसी गरीब विरोधी और संविधान विरोधी है। शरणार्थियों के नाम पर धार्मिक भेदभाव न किया जाए। इस दौरान सुरेंद्र अग्रवाल काग्रेस, एसएन सचान समाजवादी पार्टी,सुरेंद्र सिंह सजवाण सीपीआइएम, बंटी सूर्यवंशी बीएसपी,जीत सिंह सीपीआइ,केपी चौहान आदि मौजूद रहे। वहीं, जन संगठनों की ओर से कमला पंत,उत्तराखंड महिला मंच, शकर गोपाल, पप्पू कुमार, रामु कुमार, अशोक कुमार, सुनीता देवी चेतना आदोलन, सतीश धौलखंडी जन संवाद समिति उत्तराखंड,हिमाशु चौहान आदि ने रैली में हिस्सा लिया।


टिप्पणियाँ

Popular Post