सीएए का विरोध, जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने मुंह पर बांधी काली पट्टी
देहरादून/ देहरादून में जुमे की नमाज के बाद नामाजियों ने नागरिकता संशोधन कानून,सी.ए.ए. के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। शहर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों ने मुंह पर काली पट्टी बांधी।नमाजियों ने बेहद शांतिपूर्ण तरीके से नागरिकता संशोधन कानून पर अपना विरोध दर्ज कराया। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून सी.ए.ए. को लेकर भाजपा के विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यशाला करनी शुरू कर दी हैं।देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र में चौधरी फार्म हाउस और मनभावन पैलेस में कार्यशाला में आयोजित की गई। 15 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों में इसकी जानकारी दी।
टिप्पणियाँ