सीएए के समर्थन में भाजपा का बुद्धिजीवी सम्मेलन आज से,आएंगे हरियाणा के सीएम खट्टर
देहरादून/ नागरिकता संशोधन अधिनियम,सीएए के समर्थन में जनजागरण अभियान की कड़ी में आज से भाजपा बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित करेगी। ये सम्मेलन सभी संगठनात्मक जनपदों में 15 जनवरी तक चलेंगे। शनिवार को हरिद्वार में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे।भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉण् देवेंद्र भसीन के मुताबिक 11 जनवरी को बागेश्वर में प्रदेश उपाध्यक्ष व दर्जाधारी केदार जोशी व अल्मोड़ा में दर्जाधारी राजेश कुमार मुख्य वक्ता होंगे। 12 जनवरी को बनबसा, चंपावत, राजेश कुमार, हल्द्वानी में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी और काशीपुर में सांसद अजय टम्टा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। घर.घर जाकर जनता को अधिनियम के बारे मे साहित्य उपलब्ध कराने का कार्यक्रम जारी 13 जनवरी को नई टिहरी में दर्जाधारी नरेश बंसल, पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और अजय टम्टा 14 जनवरी को तिलवाड़ा,रुद्रप्रयाग, में प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला मुख्य वक्ता होंगे। 15 जनवरी को पौड़ी गढ़वाल में बुद्धिजीवी सम्मेलन को प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, उत्तरकाशी में प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार और ऋषिकेश में प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल संबोधित करेंगे।जनपद चमोली का सम्मेलन संपन्न हो चुका है। भसीन ने कहा कि इससे पूर्व प्रदेश में जनजागरण के पहले चरण में पांच जनवरी तक सभी जिलों में पत्रकार वार्ताएं व दूसरे चरण में 10 जनवरी तक विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां आयोजित की गईं। इसके साथ ही घर.घर जाकर जनता से मिलने व उन्हें अधिनियम के बारे मे साहित्य उपलब्ध कराने का कार्यक्रम जारी है।
टिप्पणियाँ