शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते सड़क बंद,उच्च न्यायलय ने कहा- पुलिस कानून व्यवस्था कायम करे

 



नई दिल्ली/ नागरिकता संशोधन कानून और एन.आर.सी. के खिलाफ पिछले एक महीने से दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शन हो रहा है। जिसकी वजह से शाहीन बाग.कालिंदी कुंज सड़क बंद है और नोएडा से दिल्ली आने वाले रास्ते में भारी जाम है। जिसके चलते काफी लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल हुई। जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रशासन को कानून व्यवस्था और जनता के हित देखते हुए कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए कानून व्यवस्था के तहत पुलिस कभी भी सड़क को खाली करा सकती है। आपको बता दें कि शाहीन बाग.कालिंदी कुंज वाली सड़क बंद होने की वजह से नोएडा से दिल्ली की तरफ आने वाले लोगों को मथुरा रोड, आश्रम और डी.एन.डी. का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। जिसके चलते ये तमाम सड़कें बुरी तरह से जाम रहती हैं।


टिप्पणियाँ