थाईलैंड और अमेरिका के अमरूद बिगाड़ रहे जायका
देहरादून/ अगर आप अमरूद खाने के शौकीन हैं और आपको फल मंडियों या फिर राजधानी की सड़कों के किनारे ढेलों पर बिक रहे बड़े आकार व खूबसूरत अमरूदों को देखकर लालच आ जाए तो जरा संभलकर खरीदें। इन अमरूदों को खरीदने व खाने के बाद आपका जायका खराब हो सकता है।इन दिनों राजधानी देहरादून में थाईलैंड व अमेरिका से आए हाईब्रिड अमरूदों की भरमार है। वैसे तो देखने में थाईलैंड या अमेरिका से आए ये अमरूद इलाहाबादी, रुद्रपुर व राजस्थान के जयपुर से आए अमरूदों की तुलना में बड़े और देखने में बेहद खूबसूरत हैं लेकिन हैं बेस्वाद। थाईलैंड व अमेरिका से आए ये अमरूद निरंजनपुर फल मंडी के अलावा घंटाघर से लेकर जाखन तक, ईसी रोड, धर्मपुर स्थित फल मंडी में देखे जा सकते हैं। इनकी खूबसूरती को देखकर शहरी इन्हें खरीद भी रहे है, लेकिन घर लेकर जाकर चखने के बाद पछता रहे हैं।
टिप्पणियाँ