उत्कृष्ट कार्य करने वाले देवभूमि रत्न सम्मान से नवाजे गये
देहरादून/संस्कार परिवार सेवा समिति ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।शनिवार को संस्कार परिवार सेवा समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले ग्यारह लोगों को सम्मानित किया गया। आचार्य विपिन जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड में पहाड़ से पलायन रोकने के लिये जो लोग धरातल पर काम कर रहे हैं। उनको स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सम्मानित किया गया। उनका कहना है अप्रैल माह में मेरा गांव मेरी पहचान के तहत प्रदेश में जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकने के लिये जो लोग प्रयास कर रहे हैं। उनको मदद करने में हरसंभव प्रयास किया जायेगा। सरकार के समक्ष भी धरातल पर काम करने वाले लोगों की सूची तैयार कर रखी जायेगी। इस अवसर पर पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डाण् एसएस नेगी, चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाई, कुंवर जपेंद्र सिंह, कमल रजवार, बबीता साह लोहनी, रमा गोयल, विशाल गुप्ता, जोगिंदर पुंडीर, चंद्र शेखर शर्मा, प्रेरणा पांडे आदि मौजूद रहे। सम्मानित होने वालों में सेना के लिये प्रशिक्षण और स्वरोजगार के क्षेत्र में कर्नल अजय कोठियाल, आर्गनिक खेती बागवानी के लिये विक्रम बिष्ट, खाद्य प्रशिक्षण के लिये योगेश बधानी,संजीव भगत,खेल के लिये वीरेन्द्र रावत, रिवर्स पलायन के लिये जेपी मैठाणी, सौर ऊर्जा के लिये विजय मोहन भट्ट, योगा के लिये सुनील लोहनी, नर्सरी और बागवानी के लिये निर्मल तोमर, होम स्टे के लिये दिलवर सिंह बिष्ट, गौ पालन के लिये चंद्र प्रकाश बडोला को सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ