विपक्षी दलों ने करवाए सीएए विरोधी दंगे,भाजपा करेगी इनके नापाक इरादों का पर्दाफाश- शाह

 




वैशाली/  बिहार में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा राहुल बाबा और लालू प्रसाद आप सी.ए.ए. पर लोगों को गुमराह न करें। ममता बनर्जी भी लोगों को गुमराह कर रही हैं। मैं बताना चाहता हूं कि ये नागरिकता देने का कानून है इससे किसी की नागरिकता नहीं जा सकती। शाह ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने कुछ साल पहले जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए थे उन्हें नरेंद्र मोदी ने जेल भेज दिया लेकिन केजरीवाल ने मुकदमा शुरू करने से इनकार कर दिया। शाह ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सी.ए.ए. का मकसद उन लोगों की मदद करना है जिनकी आंखों के सामने उनकी महिलाओं से बलात्कार किया गया उनकी संपत्तियां छीन ली गई और उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया गया जिसके बाद वह भारत आए। शाह ने कहा कि वह लालू और ममता दीदी से पूछना चाहते हैं कि मटुआ और नामशुद्रों ने उनके साथ क्या गलत किया कि वे इन लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रहे हैं।
 


टिप्पणियाँ