60 दिन में किया 60 लाख का कारोबार  जनपथ,फैशन स्ट्रीट को पीछे छोडा नैनीताल के फुटपाथ व्यापारियों ने 

 




नैनीताल/ ठंड में इस बार सरोवर नगरी नैनीताल के बैंड हाउस का फुटपाथ दिल्ली के जनपथ व मुंबई के फैशन स्ट्रीट पर भारी नजर आया। फुटपाथ पर गर्म कपड़ा कारोबारियों ने  60 दिन में करीब 60 लाख रुपये का कारोबार कर लिया। पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों ने भी फैशनेबल गर्म कोट, जैकेट व स्वेटर की दिल खोलकर खरीदारी की।ठंड ने इस बार दिसंबर से ही सितम ढाना शुरू कर दिया था। इसका पूरा लाभ गर्म कपड़ा कारोबारियों ने उठाया। फुटपाथ कारोबारियों ने भी इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। पंत पार्क से गुरुद्वारा सिंह सभा तक फैले फुटपाथ बाजार में गर्म कपड़ों की धूम रही। नई डिजाइन के ओवर कोर्ट, शॉट कोर्ट, फैशनेबल जैकेट व स्वेटर का बाजार ठंडभर गर्म रहा।फुटपाथ पर दिल्ली व मुंबई से कपड़े लाकर बेचे जाते हैं। गर्म कपड़ों में अधिकतर कपड़े एक्सपोर्ट के होते हैं। इस बार कोरिया से अधिक कपड़े आए। 50 से लेकर एक हजार रुपये तक की कीमत में बेहतरीन कपड़े उपलब्ध रहे।रेहड़ी पटरी हॉकर एसोसिएशन के अध्यक्ष जमीर अहमद के अनुसार इस बार का जाड़ा पटरी कारोबार का आर्थिक सहारा बन गया। करीब 60 लाख का कारोबार हुआ। करीब 20 साल बाद पड़ी रिकॉर्ड तोड़ ठंड को देखते हुए व्यापारियों ने गुणवत्तायुक्त को तो ध्यान में रखा ही साथ ही बहुत कम कीमत में कपड़े बेचे।


टिप्पणियाँ