आबाद होंगे 474 गांव पलायन से निपटने को सरकार एक्शन मोड में
देहरादून/ पलायन की समस्या से दो-चार हो रहे उत्तराखंड के पर्वतीय और सीमांत जिलों में पलायन की त्रासदी से निपटने को प्रदेश सरकार एक्शन मोड में आ गई है। 50 फीसद तक पलायन की जद में आ चुके 474 गांवों को कल्याणकारी योजनाओं से सरसब्ज कर दोबारा आबाद किया जाएगा। पलायन रोकने को आधारभूत सर्वे के जरिये रिसोर्स मैपिंग होगी। प्रदेश में पलायन से निपटने के लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना तैयार करने का आदेश मुख्य सचिव ने जारी किया है। इन वर्षों में चिह्नित गांवों की तस्वीर बदलने को आजीविका, रोजगार, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और आधारभूत संरचनाओं की जरूरत को पूरा किया जाएगा। यदि सब कुछ समय से योजना के अनुरूप हुआ तो फिर से पलायन प्रभावित गांव आबाद होने लगेंगे। उत्तराखंड के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन थामने को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया है। पलायन की गंभीर होती समस्या के निदान के उपायों पर चर्चा के लिए बीती 23 जनवरी को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग के उपाध्यक्ष की मौजूदगी में उच्चस्तरीय बैठक हो चुकी है। इस बैठक के फैसलों पर अमल को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों के साथ ही सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया है। इस आदेश में ग्राम्य विकास व पलायन आयोग के सर्वे में चिह्नित 474 गांवो में पलायन रोकने की रणनीति तैयार करने की हिदायत दी गई है। पहले चरण में अति पलायन प्रभावित 245 गांवों के लिए सघन रणनीति बनेगी। चिह्नित गांवों के लिए बहुआयामी कार्ययोजना तैयार कर केंद्रपोषित, राज्यपोषित, बाह्य सहायतित योजनाएं कारगर तरीके से लागू की जाएंगी। आजीविका, रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करने समेत तमाम जरूरी सूचनाएं तीन प्रारूपों पर जुटाई जाएंगी। इसके बाद शासन, मंडल और जिला स्तर पर योजनाओं को जमीन पर उतारने का प्लान बनेगा। जिलाधिकारी 25 फरवरी तक कार्ययोजना को अंतिम रूप देंगे। इसके एक माह बाद कार्ययोजना को जमीन पर साकार किया जाएगा।
टिप्पणियाँ