‘आप’ विधायक नरेश यादव पर कातिलाना हमला, कार्यकर्ता की मौत, एक गिरफ्तार

 



नई दिल्ली/आम आदमी पार्टी (आप) के महरौली विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जब यादव मंदिर से वापस आ रहे थे, उनके काफिले पर अरुणा आसफ अली मार्ग पर  हमला किया गया। इस मामले में एफआईआर  दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि आरोपी और मृतक के बीच निजी दुश्मनी थी। आरोपी के भतीजे को 2019 में गोली लगी थी, जब उस पर हमला हुआ था। आरोपी को शक था कि 2019 की घटना के पीछे मृतक का हाथ था। 15 दिन पहले भी आरोपी ने मृतक को धमकी दी थी।
 


टिप्पणियाँ