आतंकियों संग गिरफ्तार डीएसपी मामलाः एनआईए ने दविंदर के घर पर मारा छापा, कार्रवाई जारी

 




जम्मू/हिजबुल कमांडर नवीद बाबा के साथ गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण,एनआईए ने आज यानी कि सोमवार सुबह त्राल इलाके में दविंदर सिंह के निवास पर छापा मारा है। इसके साथ ही एनआईए दो अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है। जिसमें शोपियां में आतंकियों के मददगार फारूक अहमद का ठिकाना शामिल है। इससे पहले रविवार को इस मामले में ही एनआईए ने घाटी में पांच स्थानों पर छापे मारे थे। जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। बरामद दस्तावेज की जांच की जा रही है।11 जनवरी को डीएसपी को नवीद बाबा को घाटी से बाहर ले जाते समय दो अन्य आतंकियों रफी अहमद राथर व इरफान शफी मीर के साथ काजीगुंड के पास गिरफ्तार किया गया था। रफी और इरफान खुद के वकील होने का दावा कर रहे थे।पकड़े गए आतंकियों व डीएसपी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर छापामारी के लिए कई टीमें बनाई गईं हैं। रविवार सुबह इन टीमों ने कुलगाम और शोपियां में एक साथ छापा मारा। गिरफ्तार आतंकी रफी अहमद राथर के जैनापोरा में घर पर तलाशी ली गई।


टिप्पणियाँ